मुंबई पुणे की रेलवे पुलिस टीम ने फर्जी आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. वह इसी साल 15 अगस्त को भी लाल किले में घुस था. पकड़ा गया फर्जी अधिकारी नीरज विक्रम विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का मूल निवासी है.
पुणे रेलवे पुलिस के मुताबिक, नीरज विश्वकर्मा पुणे रेलवे परिसर में एक आर्मी ऑफिसर की वर्दी में टहल रहा था. रेलवे पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वह गोलमोल जवाब देता रहा. इसके बाद उससे उसका पहचान पत्र मांगा गया, लेकिन उसके पास पहचान पत्र नहीं था. नीरज की वर्दी पर नेमप्लेट, पैरा बैच, लेफ्टिनेंट बैच लगा हुआ था. जीआरपी ने सैन्य खुफिया अधिकारियों को बुलाकर नीरज के बारे में जांच की तो वह फर्जी निकला।
इसके बाद रेलवे पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि नीरज विश्वकर्मा दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी ऑफिसर की वर्दी पहनकर भी घूमता था. इसके अलावा 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के दौरान भी नीरज सैन्य वर्दी पहनकर बिना पास के अंदर घुस गया था. इतना ही नहीं, नीरज ने वहां सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. इस मामले की गहनता से जांच चल रही है