पलामू : पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार माओवादियों में हरि यादव और विनोद यादव शामिल हैं. बताया जाता है कि बरामद रुपये 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव को देने के लिए ले जाये जा रहे थे. जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया और दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया.