|
घर और मंदिरों में मना उत्सव, श्रीकृष्ण-राधा के रूप में सजे बच्चे
देवघर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में जहां आकर्षक लाइटिंग की गई। वहीं घरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही शहर सहित गांव में जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घरों में बच्चे श्रीकृष्ण और राधा के रूप में नजर आए। एवंम बम बम बाबा काँलोनी सेवा समिति ने भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जिसमें छोटे बच्चे बालकृष्ण रूप में दिखे इस बार जन्माष्टमी के मौके पर द्वापर युग जैसे सभी अद्भुत संयोग बने थे। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा के वृष राशि में रहते हुआ था। इस बार द्वापर युग जैसे संयोग थे। 101 साल बाद इस तरह का विशेष संयोग होने की वजह से इस बार जन्माष्टमी पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। हालांकि आज गुरुवार को भी जन्माष्टमी मनाई जा रही हैं साथ ही बाजार में मंगलवार की शाम तक दुकानों पर बाल गोपाल के जन्म के लिए नई पोशाक से लेकर हार सिंगार, मोर मुकुट, झूले सहित अन्य सजावटी सामग्री खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही।