|
रांची: खूंटी जिले में अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना खूंटी थाना क्षेत्र के सारीदकेल गांव की है. मृतक की पहचान नारायण सिंह मुंडा के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे. बताया जा रहा है कि मेहमान बनकर आए चार अपराधियों ने घर का दरवाजा खोला और दो गोली मार दी. इसके बाद धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये. घटना के बाद परिजन नारायण सिंह मुंडा को सदर अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.