ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : बरही में बिजली समस्या व ट्रांसफार्मर जलने की लगातार शिकायत मिलने पर जनरल मैनेजर से पूर्व विधायक ने किया मुलाकात

बरही विधानसभा के लोग बिजली समस्या को लेकर इनदिनों काफी परेशान है। विधानसभा के लोगों की परेशानी को देखते हुए...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : बरही में बिजली समस्या व ट्रांसफार्मर जलने की लगातार शिकायत मिलने पर जनरल मैनेजर से पूर्व विधायक ने किया मुलाकात
जनरल मैनेजर से मिलकर पूर्व विधायक ने बरही में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर खोलने का किया मांग, हुई सकारात्मक वार्ता

हजारीबाग : बरही विधानसभा के लोग बिजली समस्या को लेकर इनदिनों काफी परेशान है। विधानसभा के लोगों की परेशानी को देखते हुए संयुक्त बिहार के तत्कालीन मंत्री सह भाजपा नेता व पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने हजारीबाग बिजली विभाग के जनरल मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा व अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार से मुलाकात किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने जनरल मैनेजर को बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत लगातार क्षेत्र से उन्हें मिल रहा है। लोग बिजली की व्यवस्था से परेशान है। उन्होंने बताया कि बरही विधानसभा अंतर्गत बरही प्रखण्ड के भंडारों पंचायत अंतर्गत बैरिशाल 100 , के वि ए धनवार पंचायत अंतर्गत कोरियाडीह 100 के वि ए व बरदाग 100 के वि ए चौपारण प्रखण्ड के डेबो पंचायत अंतर्गत कोरियाडीह 100 के वि ए , व नवादा 100 के वी ए,करमा पंचायत अंतर्गत वृंदावन (100 - 100 के वि ए) 2, दादपुर पंचायत अंतर्गत सिंहपुर 63 के वि ए , पड़रिया पंचायत अंतर्गत इगुनिया 100 के वी ए , पंचायत - भगहर ग्राम - भगहर 63 KVA ग्राम -अम्बातरी 63 KVA ग्राम -परसतारी 63 KVA ग्राम - भगहर नावाडीह टोला 63KVA ग्राम - अम्बातरी हरिजन टोला 63 KVA का ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है। पूर्व विधायक श्री यादव ने उन्हें बताया कि हजारीबाग से ट्रांसफार्मर लाने व ले जाने में काफी परेशानी होती है। जिसे देखते हुए उन्होंने बरही में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर खोलने का मांग किया। जनरल मैनेजर ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही बरही में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर खोला जाएगा। पूर्व विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखकर जनरल मैनेजर से मुलाकात कर एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर खोलने की मांग किया हूँ। इसके खुल जाने से बरही विधानसभा के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और बेफिजूल परेशानी से बचेंगे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment