ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : बरही विधायक के अथक प्रयास से प्रखण्ड के पांच और सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, मिली स्वीकृति

बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के अथक प्रयास से...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : बरही विधायक के अथक प्रयास से प्रखण्ड के पांच और सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, मिली स्वीकृति
हजारीबाग (चौपारण) : बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के अथक प्रयास से पंद्रह करोड़ छहपन लाख से प्रखण्ड के पांच और सड़कों का जीर्णोद्धार होगा। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी है। इस सम्बंध में विधायक के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि प्रखण्ड के पीडब्ल्यूडी रोड से सेलहारा व पीडब्ल्यूडी रोड परतापुर तक पथ की विशेष मरोमत्ती,लंबाई:-2.3 किलोमीटर, कठम्बा से परसातरी तक पथ की सुदृढ़ीकरण, लंबाई:14.5 किलोमीटर,सूजी से दैहर तक पथ की सुदृढ़ीकरण। लंबाई:1.1 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी रोड़ सेलहारा से पीडब्ल्यूडी रोड़ दर्जीचक तक पथ की सुदृढ़ीकरण लंबाई:2 किलोमीटर,पीडब्ल्यूडी रोड़ कारीपहाडी से पीडब्ल्यूडी रोड़ वृंदा तक पथ की सुदृढ़ीकरण, लंबाई:7 किलोमीटर की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।जल्द ही इन सड़कों के जीर्णोद्धार से प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुणवंत सड़कों का जाल बिछाने में विधायक जी अथक प्रयास करते रहे हैं। जिसका सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहा है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment