 
ओ०बी०सी०महिलाओं की भीषण अनदेखी व एससी/एसटी महिलाओं को कोटे के अन्दर आरक्षण की नौटंकी में शामिल कर स्वर्ण महिला आरक्षण विधेयक पास होना दूर्भाग्यपूर्ण : शत्रुघ्न कुमार शत्रु
 पलामू : झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर संसद के विशेष सत्र में प्रचंड बहुमत से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण प्रदान करने सम्बन्धी विधेयक पारित होने पर पक्ष और विपक्ष की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि एससी एसटी कोटे के अन्दर ही इन वर्गों की महिलाओं को आरक्षण प्रदान करना और समाज के सबसे बड़े तबके  ओ०बी०सी० /अल्पसंख्यक महिलाओं के हितों की भीषण अनदेखी पर संसद के अन्दर घड़ियाली आंसू बहाते हुए भी बिना संशोधन प्रस्ताव के ही मोदी सरकार द्वारा लाए गए विधेयक पर विपक्ष द्वारा मतदान कर प्रचंड बहुमत से पास कर देना,एक बड़ी साज़िश का हिस्सा है।जारी बयान में उन्होंने कहा है कि बदलते दौर में मोदी सरकार स्वर्ण पुरुष प्रधान मनुवादी/सामंती व्यवस्था के जरिए सत्ता प्रतिष्ठानों पर कब्जे की रणनीति पर कार्य कर रही थी, लेकिन उक्त विधेयक के जरिए अब स्वर्ण महिला प्रधान मनुवादी/सामंतवादी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है,जो चिंतनीय है।बयान में विपक्ष की कड़ी आलोचना करते हुए जेकेएम अध्यक्ष ने कहा है कि  आज माननीय शरद यादव जैसे यथार्थवादी व समाजिक न्याय के पुरोधाओं की जरूरत है, जिन्होंने लम्बे समय तक स्वर्ण महिला आरक्षण विधेयक को पारित नहीं होने दिया था, लेकिन अब विपक्ष में ऐसे नेताओं के नहीं रहने से संघ का एजेंडा पल्लवित- पुष्पित हो रहा है।