डीलर ने दो माह का पर्ची काटकर ग्रामीणों को नहीं दी चावल जांच में पहुंचे एमओ
पलामू : जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत अति सुदरवर्ती पंचायत खैरादोहर के ग्राम लकड़ाही, शिल्दा खुर्द जन वितरण प्रणाली दुकानदार डीलर ईश्वर दयाल सिंह लाइसेंस नंबर 11/08 लकडाही अगस्त, सितंबर राशन कार्ड धारक लाभुक 574 को दो माह का पर्ची काटकर ग्रामीणों को चावल गेहूं, साथी सरकार के द्वारा सोना सोबरन के तहत मिलने वाला धोती, साड़ी का पर्ची काटकर नहीं देने की ग्रामीणों की शिकायत पेपर और सिटी न्यूज़ चैनल में प्रकाशित होने के बाद नौडीहा प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने जन वितरण प्रणाली दुकान स्थल लकड़ाही जांच पहुंचे जांच के क्रम में भंडार में अनाज के उसकी मात्रा और बैलेंस मात्रा में अंतर दिखा जहां 210 क्विंटल की जगह 18 क्विंटल सिर्फ चावल भंडार में पाया। आमंटान पंजी व राशन कार्ड धारक सूची, पंजी रजिस्टर मेंटेन नही पाया, सितंबर अक्टूबर माह का सोना सोबरन धोती साड़ी का पर्ची, चावल गेहूं नहीं देना पर सदस्य का आधा केजी कटौती का मामला और विभागीय कागजी में घोर लापरवाही मामला सामने आया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि संतोष यादव ने बताया कि डीलर की कार्यशैली एवं जांच में आए पदाधिकारी के कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण भंडार में चावल गेहूं अवेलेबल नहीं है इसे प्रतीक होता है कि डीलर के द्वारा दो माह का पर्ची काटकर चावल गेहूं गमन किया गया जिसे राशन कार्ड लाभुक को हर माह सही समय पर चावल गेहूं वितरण नहीं किया गया वही कार्ड धारक लाभुकों को गांव से 1km किलोमीटर दूर सुदरवर्ती क्षेत्र जहां जाने आने की भी रास्ता नहीं है साथी उन्होंने बताया कि गांव के बीचों बीच दुकान की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।
