|
सिटीजन फीडबैक में (एसबीएम सर्वेक्षण 2023 शहरी अन्तर्गत) मधुपुर नगर परिषद् प्रथम पायदान पर
मधुपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार प्रशासक सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में आज स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत पूरे देश में आयोजित सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता से संबंधित सिटिजन फीडबैक में मधुपुर का स्थान राज्य में प्रथम पायदान पर है, और पूरे देश में अपने जोन एवं जनसंख्या कैटेगरी में भी प्रथम पायदान पर है। विभाग की और से सिटिजन फीडबैक में मधुपुर नगर परिषद को 10000 सिटिजन फीडबैक का लक्ष्य दिया गया था, जबकि मधुपुर नगर परिषद द्वारा नागरिकों से 22000 से अधिक सिटिजन फीडबैक प्राप्त कर कर लिया है। नगर परिषद के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दिन-रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है । नगर परिषद सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनका हौसला बढाने और सम्मान के लिए प्रशासक सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। सभी को सम्मानित करने के लिए तीन तरह की कैटोगरी बनाई गई थी जिसमें 1000 से ज्यादा, 1000 से 500 तक एवं 500 से 100 तक सिटिजन फीडबैक करने वाले सभी को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा वर्ष के अंत में की जाएगी। जिसमें यह तय हो गया है कि मधुपुर को राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम में आगामी कार्यपालक पदाधिकारी शिखा कुमारी, नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत, प्रधान सहायक ओम प्रकाश झा, जावेद इकबाल, विजय कुमार, मनोहर कुमार दास, राजेश कुमार के साथ सभी नगर परिषद के कर्मी उपस्थित थे।