ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन को लेेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन...

उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मतदाता...
WhatsApp Group Join Now
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर द्वारा मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन को लेेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन....

देवघर: उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मतदाता सूचि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त मतदान केन्द्र की स्थिति के अलावा भवनों की स्थिति, स्थल परिवर्तन व मतदान केन्द्र भवन के नाम परिर्वतन को लेकर सभी से विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावे सभी दलोेें के विचारों और समस्याओं को भी इस दौरान उपायुक्त अवगत हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि मतदान के प्रति मतदाता को जागरूक करने के साथ-साथ मतदाता निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भयता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। आगे उपायुक्त ने मतदान भवनों की स्थिति, स्थल परिवर्तन व मतदान केन्द्र भवन के नाम परिर्वतन को लेकर सभी से विस्तृत चर्चा करते हुए सभी राजनीतिक दलोेें के विचारों से अवगत हुए। साथ हीं इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया, ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक प्रक्रिया के तहत इस संबंध में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

बैठक उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment