बरही (हजारीबाग) :
शनिवार को चौपारण के एक दैनिक अखबार के पत्रकार मुकेश सिंह पर चौपारण थाना में हुई प्राथमिकी पर बरही एवं चौपारण के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर बरही प्रेस क्लब एवम चौपारण प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने शनिवार को एसडीपीओ नाजिर अख्तर से उनके बरही स्थित कार्यालय में मिले। एसडीपीओ से मिलकर दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति में पत्रकार मुकेश सिंह ने एक ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एसडीपीओ को बताया की वे एक दैनिक अखबार के प्रखंड संवाददाता हैं। पिछले दिनों चौपारण के व्यवासियो के द्वारा चिटफंड कर व्यवासियों के लाखो रुपए गबन करने के मामले में आरोपी रणधीर सिंह के खिलाफ चौपारण थाना में दिए आवेदन के आधार पर खबर लगाई थी। जानकारी मिली की खबर के दो दिन बाद आरोपी ने विषाक्त सामग्री खा लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने 8 व्यवसाइयों के साथ साथ उन पर भी प्राथमिकी दर्ज करवा दिया है, जो अनुचित है। मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों ने धमकी देने की भी शिकायत एसडीपीओ से की। एसडीपीओ ने पत्रकारों को आश्वस्त किया की निष्पक्ष जांच होगी। कोई निर्दोष पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नही होगी। मौके पर पत्रकार श्याम मोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, कृष्णा प्रजापति, बरही प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजदेव गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार, बिपिन बिहारी पांडेय, राजेश केशरी, शोएब अख्तर, रूपेश चंद्रवंशी, पंचम पांडेय, धनंजय कुमार, कमल शंकर पंडित, चौपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र राणा, प्रमोद सोनी, मुकेश सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।