
चौपारण : सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को बहेरा चौपारण स्थित नव भारत जागृति केंद्र से संचालित लोकनायक जयप्रकाश नेत्र अस्पताल के नये ओपीडी प्रभाग व चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने एनबीजेके और एलएनजेपी (LNJP) आई हॉस्पिटल की तारीफ की और साफ-सफाई, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण और किफायती इलाज का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दशकों की कड़ी मेहनत के बाद सतीश गिरिजा और गिरिजा सतीश ने ऐसे संस्थानों की स्थापना की, जिसका लाभ आज जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम उन्हें डी.डेकोर और रेयर फैमिली जैसे दानदाताओं के पास चर्चा करते हैं, तो उनकी समीक्षा के बाद वे रुपये की सहायता राशि सीएसआर के तहत इस नेत्र अस्पताल के लिए 2 करोड़ रुपये जारी करते हैं, जिससे इसे नई ओपीडी और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित होती है. और फिर यहां आम जनता के लिए सस्ती दरों पर या मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि गांधी जी के अनुसार लक्ष्य अच्छा हो तो संसाधन भी उपलब्ध होते हैं और इस कार्य में मदद करने में हमें काफी खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने हज़ारीबाग़ जिले में अस्पताल तक बेहतर संपर्क सड़क, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की. सांसद ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया.
इससे पहले एनबीजेके(NBJK) सचिव सतीश गिरिजा ने सांसद का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयास से एलएनजेपी (LNJP) आई हॉस्पिटल को वित्तीय मदद मिली और प्रति वर्ष लगभग 80 हजार ओपीडी की क्षमता विकसित हो सकी. उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे और मूल्यवान चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए संगठन की ओर से जयंत सिन्हा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिल रहा है.
मौके पर राजेश सहाय ने एलएनजेपी आई हॉस्पिटल और सांसद के आपसी सहयोग से कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था का जिक्र किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पुरी ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी. कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा आदि ने संबोधित किया.