ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह में डुमरी उपचुनाव को लेकर 1640 मतदान कर्मी एसडीएम कार्यालय से रवाना, मंगलवार सुबह 7 बजे से होगा मतदान

डुमरी उपचुनाव में मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह में डुमरी उपचुनाव को लेकर 1640 मतदान कर्मी एसडीएम कार्यालय से रवाना, मंगलवार सुबह 7 बजे से होगा मतदान

गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव में मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोमवार को डुमरी एसडीएम कार्यालय से विधानसभा क्षेत्र के 373 मतदान केंद्रों के लिए 1640 मतदान कर्मियों को भेजा गया. इसमें जिले के डुमरी प्रखंड के अलावा बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के मतदान केंद्र भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ मतदान कर्मियों को रिजर्व में भी रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर इन मतदान कर्मियों को मतदान ड्यूटी पर भेजा जा सके. जिला प्रशासन के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष होगा.

तीन दिनों से चलाया जा रहा सघन जांच अभियान

डुमरी उपचुनाव को लेकर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शहजाद अनवर ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए पिछले तीन दिनों से एसपी के नेतृत्व में पूरे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया है. मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर पूरा जिला प्रशासन तैयार है. सभी 373 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही बूथों पर जिला पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment