देवघर : मथुरापुर स्टेशन पर पटना हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को लेकर मथुरापुर नागरिक मंच द्वारा धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को सोपा ज्ञापन
कार्यक्रम की शुरुआत इस स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव कराने में अहम योगदान देने वाले दिवंगत सांसद स्व0 बरुण मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया ।
धरना प्रदर्शन के सम्बंध में सूचना रेल मंत्री ,भारत सरकार ,महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता और मण्डल रेल प्रबंधक आसनसोल डिवीजन को पत्र लिखकर शिकायत पूर्व में ही कर चुके है लेकिन रेलवे ने अपने फैसले को पुर्नविचार कर ट्रेन का ठहराव शुरू नही किया जबकि रेलवे को इस स्टेशन से राजस्व का पूरा लाभ देने के बाद भी ट्रेन ठहराव बन्द करना तर्क संगत नही है ।
सुज्ञात हो कि मथुरापुर स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन ठहराव के लिए जनार्दन पाण्डेय की अगुवाई में वर्ष 2009 में आंदोलन की शुरआत हुई ।इस बाबत श्री पाण्डेय ने कई बार धरना ,प्रदर्शन घेराव ज्ञापन देते हुए रेलवे बोर्ड में भी मामला उठाया था ।लगभग 4 वर्षो तक चले इस आंदोलन को मुकाम तक पहुचाने के लिए डॉ वरुण मुखर्जी ,सासंद के सहयोग से रेलवे बोर्ड और मंत्रालय ने दिनांक 12 मई2013 से मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की स्वीकृति दे दिया ।जिसे खुद वरुण मुखर्जी ने हरी झंडी दिखा के ट्रेन की विधिवत शुभारम्भ किया था।
कोरोना महामारी में ट्रेन का परिचालन बन्द था ,लेकिन जब ट्रेनों का पुनः परिचालन चालू हुआ तो मथुरापुर में इसका ठहराव ही बिना किसी सूचना और तार्किक आधार पर बन्द कर दिया है जबकि इससे छोटे स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव है ।जिसके कारण आम जनता में व्यापक रोष व्याप्त है ।इतना ही नही इस स्टेशन पर अन्य दो ट्रेन सियालदह मुजफ्फरपुर फ़ास्ट पैसेंजर और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव भी बंद कर दिया है ।
पाटलिपुत्र ठहराव का घटना क्रम एक नजर में :-
इस शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन के नेतृव कर्ता जनार्दन पाण्डेय ने कहा रेलवे अपने फैसले पर पुर्नविचार नही किया इसलिए हम सभी पुनः आंदोलन के लिए विवश हुए। इस पर भी विचार नही हुआ तो जल्द क्षेत्र की आम जनता से सहयोगऔर विचार परामर्श कर जोरदार आंदोलन के लिये बाध्य होंगे ।चूँकि यह एक मात्र ट्रेन है जो दो राज्य की राजधानियों को जोड़कर क्षेत्र की जनता ,छात्र ,व्यापारी मजदूर ,किसान और आम यात्रियों को रांची -पटना के कोर्ट कचहरी ,शिक्षा ,परीक्षा और इलाज आदि कार्यो में सहयोग करता है ।इस धरना प्रदर्शन में मथुरापुर रेलवे स्टेशन के आसपास के 50 गांवों की आम जनता भाग लिया ।आज के कार्यक्रम मंच संचालन मासस देवघर जिला अध्यक्ष रघुपति पंडित ने किया।
कार्यक्रम भाजपा नेता बद्री राय ,निर्मल राय गौतम राय ,सुशील कुमार पांडेय सीता राम गोस्वामी ,अयोधया यादव ,भाकपा नेता जमुना यादव अरविंद पाण्डेय ,लक्ष्मी नारायण नोनिया,संजय यादव ,कमरूद्दीन अंसारी , देवघर विधानसभा के प्रथम विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व भुवनेश्वर पाण्डेय के भतीजे बीरबल पाण्डेय नन्दलाल हांसदा ,सुनील दास संजय हेम्ब्रम मो मकसूद आलम ,जाकिर मियां, जयराम राय , बेलिया देवी ,मालती देवी ,लुगुमुनि हेम्ब्रम ,छोटकी कोल ,भोला महतो लिली कोल ,सुगिया देवी ,गिरजा महतो राजेन्द्र कुशवाहा , बह्मदेव साह, रणजीत वर्णवाल , लखी राय महेश वर्णवाल ,गौरी शंकर वर्णवाल , कंचन वर्मा ,मंटू दास,अशोक मंडल दयानन्द पांडेय सहित काफी संख्या में पीड़ित रेल यात्रियो,आमजन ,सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता छात्र युवा ने भाग लिया।इस आशय की जानकारी रघुपति पंडित जिला अध्यक्ष देवघर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया ।