ऐप पर पढ़ें

देवघर : मथुरापुर स्टेशन पर पटना हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को लेकर मथुरापुर नागरिक मंच द्वारा धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को सोपा ज्ञापन

पूर्व रेलवे आसनसोल डिवीजन के मधुपुर जसीडीह रेल खण्डब पर स्थित मथुरापुर रेलवे स्टेशन...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : मथुरापुर स्टेशन पर पटना हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को लेकर मथुरापुर नागरिक मंच द्वारा धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को सोपा ज्ञापन
देवघर : मथुरापुर स्टेशन पर पटना हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को लेकर मथुरापुर नागरिक मंच द्वारा धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को सोपा ज्ञापन
देवघर : पूर्व रेलवे आसनसोल डिवीजन के मधुपुर जसीडीह रेल खण्डब पर स्थित मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर पटना- हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन 18621 -18621 ठहराव को यथावत रखने की मांग को लेकर जनार्दन पाण्डेय पूर्व सदस्य ,डिवीजन रेलवे सलाहकार बोर्ड पूर्व रेलवे आसनसोल -सह -मुख्य आंदोलनकारी के नेतृव में मथुरापुर नागरिक मंच द्वारा दिनाँक 25 /09/2023 को मथुरापुर स्टेशन पर क्षेत्र की आम जनता के साथ धरना प्रदर्शन कर मंडल रेल प्रबंधक सहित रेल विभाग के अधिकारियों के नाम धरना स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी तरुण कुमार स्टेशन प्रबंधक मधुपुर एवं रेल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रसाद को ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत इस स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव कराने में अहम योगदान देने वाले दिवंगत सांसद स्व0 बरुण मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया ।

धरना प्रदर्शन के सम्बंध में सूचना रेल मंत्री ,भारत सरकार ,महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता और मण्डल रेल प्रबंधक आसनसोल डिवीजन को पत्र लिखकर शिकायत पूर्व में ही कर चुके है लेकिन रेलवे ने अपने फैसले को पुर्नविचार कर ट्रेन का ठहराव शुरू नही किया जबकि रेलवे को इस स्टेशन से राजस्व का पूरा लाभ देने के बाद भी ट्रेन ठहराव बन्द करना तर्क संगत नही है ।

सुज्ञात हो कि मथुरापुर स्टेशन पर पाटलिपुत्र ट्रेन ठहराव के लिए जनार्दन पाण्डेय की अगुवाई में वर्ष 2009 में आंदोलन की शुरआत हुई ।इस बाबत श्री पाण्डेय ने कई बार धरना ,प्रदर्शन घेराव ज्ञापन देते हुए रेलवे बोर्ड में भी मामला उठाया था ।लगभग 4 वर्षो तक चले इस आंदोलन को मुकाम तक पहुचाने के लिए डॉ वरुण मुखर्जी ,सासंद के सहयोग से रेलवे बोर्ड और मंत्रालय ने दिनांक 12 मई2013 से मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की स्वीकृति दे दिया ।जिसे खुद वरुण मुखर्जी ने हरी झंडी दिखा के ट्रेन की विधिवत शुभारम्भ किया था।

कोरोना महामारी में ट्रेन का परिचालन बन्द था ,लेकिन जब ट्रेनों का पुनः परिचालन चालू हुआ तो मथुरापुर में इसका ठहराव ही बिना किसी सूचना और तार्किक आधार पर बन्द कर दिया है जबकि इससे छोटे स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव है ।जिसके कारण आम जनता में व्यापक रोष व्याप्त है ।इतना ही नही इस स्टेशन पर अन्य दो ट्रेन सियालदह मुजफ्फरपुर फ़ास्ट पैसेंजर और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव भी बंद कर दिया है ।

पाटलिपुत्र ठहराव का घटना क्रम एक नजर में :-

1.वर्ष 2009 में जनार्दन पाण्डेय की अगुवाई में आंदोलन की शुरुआत ।
2. 22/12/2010 को विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था ।
3.जनवरी 2011 में रेल मंत्री भारत सरकार जनार्दन पाण्डेय ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा ।
4 मार्च 2011 में फिर धरना दिया गया ।
5. वर्ष 2012 बरुण मुखर्जी ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा कि पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव मथुरापुर में जल्द हो ।
6.जनार्दन पाण्डेय ने डिविजनल रेल उपभोक्ता कमिटि की बैठक में मुद्दा रखा ।
7.रेल मंत्री ने सासंद बरुण मुखर्जी को पत्र लिख कर मांग पर सहमति जताई ।
8.12 मई 2013 को रात्रि 9.21 pm डॉ बरुण मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर हटिया पटना पाटलिपुत्र ट्रेन के ठहराव को शुभारम्भ कर क्षेत्र की जनता को सौगात दिया ।
9.उक्त तिथि से कोरोना के पूर्व तक लगातार ट्रेन का ठहराव जारी रहा ।
10 .9 वर्षो बाद एकाएक ट्रेन का ठहराव बंद करना तथा आज ट्रेन का ठहराव नही करना अन्याय पूर्ण है और क्षेत्र की एक लाख रेल यात्रियों को रेल सुविधाओं से वंचित करना है ।

इस शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन के नेतृव कर्ता जनार्दन पाण्डेय ने कहा रेलवे अपने फैसले पर पुर्नविचार नही किया इसलिए हम सभी पुनः आंदोलन के लिए विवश हुए। इस पर भी विचार नही हुआ तो जल्द क्षेत्र की आम जनता से सहयोगऔर विचार परामर्श कर जोरदार आंदोलन के लिये बाध्य होंगे ।चूँकि यह एक मात्र ट्रेन है जो दो राज्य की राजधानियों को जोड़कर क्षेत्र की जनता ,छात्र ,व्यापारी मजदूर ,किसान और आम यात्रियों को रांची -पटना के कोर्ट कचहरी ,शिक्षा ,परीक्षा और इलाज आदि कार्यो में सहयोग करता है ।इस धरना प्रदर्शन में मथुरापुर रेलवे स्टेशन के आसपास के 50 गांवों की आम जनता भाग लिया ।आज के कार्यक्रम मंच संचालन मासस देवघर जिला अध्यक्ष रघुपति पंडित ने किया।

कार्यक्रम भाजपा नेता बद्री राय ,निर्मल राय गौतम राय ,सुशील कुमार पांडेय सीता राम गोस्वामी ,अयोधया यादव ,भाकपा नेता जमुना यादव अरविंद पाण्डेय ,लक्ष्मी नारायण नोनिया,संजय यादव ,कमरूद्दीन अंसारी , देवघर विधानसभा के प्रथम विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व भुवनेश्वर पाण्डेय के भतीजे बीरबल पाण्डेय नन्दलाल हांसदा ,सुनील दास संजय हेम्ब्रम मो मकसूद आलम ,जाकिर मियां, जयराम राय , बेलिया देवी ,मालती देवी ,लुगुमुनि हेम्ब्रम ,छोटकी कोल ,भोला महतो लिली कोल ,सुगिया देवी ,गिरजा महतो राजेन्द्र कुशवाहा , बह्मदेव साह, रणजीत वर्णवाल , लखी राय महेश वर्णवाल ,गौरी शंकर वर्णवाल , कंचन वर्मा ,मंटू दास,अशोक मंडल दयानन्द पांडेय सहित काफी संख्या में पीड़ित रेल यात्रियो,आमजन ,सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता छात्र युवा ने भाग लिया।इस आशय की जानकारी रघुपति पंडित जिला अध्यक्ष देवघर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment