देवघर : सदर अस्पताल देवघर के सभागार में केक काटकर फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया
इस अवसर पर फार्मासिस्ट दिवस पर बधाइयाँ देने में डाॅक्टर डी एन साहु, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, अस्पताल प्रबंधक अनिमेष घोष, विजय किशोर, प्रमोद सोरेन,मृत्युंजय पांडेय, रवि रंजन, अनिल कुमार गुप्ता, विभुति कुमार, निरंजन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार ,गणेश कुमार रिंकू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण अंग होते हैं,सिर्फ दवा वितरण ही नहीं बल्कि दवाओं की मात्रा और खुराक का भी इन्हें ज्ञान रहता है इसके अलावा पोस्टमार्टम, इंजूरी सहित सभी महत्वपूर्ण सं लेखों के संधारण की जिम्मेदारी भी इनकी होती है। दवा दुकान का लाईसेंस भी इनके बिना संभव नहीं है। झारखंड में सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट की भारी कमी है जिससे जितने हैं उनका महत्व और बढ़ जाता है, लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें ऐसी सुविधा नहीं उपलब्ध कराया जिसके यह हकदार हैं। फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर हम राज्य सरकार से फार्मासिस्टों का पे ग्रेड 2800 से बढ़ाकर 4200 करने की मांग करते हैं।