ऐप पर पढ़ें

देवघर : जेएमएम की बूथ कमिटी गठन को लेकर बैठक

प्रखंड अंतर्गत,पंचायत सरसा, टाभाघाट,संकरी और गिधनी का झारखंड...
WhatsApp Group Join Now
जेएमएम की बूथ कमिटी गठन को लेकर बैठक
देवघर : जेएमएम की बूथ कमिटी गठन को लेकर बैठक

देवघर : प्रखंड अंतर्गत,पंचायत सरसा, टाभाघाट,संकरी और गिधनी का झारखंड मुक्ति मोर्चा का बूथ कॉमेटी निर्माण के लिए एक अत्यंत आवश्यक बैठक विकास नगर दर्दमारा के समीप में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवघर ने किया। मौके पर सेकड़ों की संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान मौके पर बैठक में जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,श्री सिंह,संतोष सिंह,मनोज दास, नंदकिशोर दास,विपिन यादव,तेज नारायण वर्मा, नारायण मंडल,अवध किशोर शर्मा,बैजू दास नरेश मुर्मू आदि उपस्थित थे।बैठक के सम्बंध में जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार राज्य का विकास हो रहा है । राज्य के मुखिया के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों से लोगों में जेएमएम परिवार के प्रति विश्वास बढ़ा है जिसका सुखद परिणाम आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। टाभाघाट से फिरोज अंसारी,साजिद अंसारी,सरसा के नरेश मुर्मू,किशन हेम्ब्रह,शंकरी से पंचानन मंडल, रंजीत पंडित,गिधनी से मुकेश मंडल नागेश्वर दास आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment