ऐप पर पढ़ें

गोड्डा : अजब गजब प्रेम कहानी बिहार के अंजलि को हुआ मुस्तकीम से प्यार तो मिलने चल आई गोड्डा

कहते है कि जब दो प्रेमी प्यार करते हैं तो न वो जाति देखते है और न धर्म को देखते...
WhatsApp Group Join Now
अजब गजब प्रेम कहानी बिहार के अंजलि को हुआ मुस्तकीम से प्यार तो  मिलने चल आई गोड्डा
गोड्डा : अजब गजब प्रेम कहानी बिहार के अंजलि को हुआ मुस्तकीम से प्यार तो मिलने चल आई गोड्डा

गोड्डा : कहते है कि जब दो प्रेमी प्यार करते हैं तो न वो जाति देखते है और न धर्म को देखते हैं ना वो सरहद को देखते हैं। उनके ऊपर छाया रहता है सिर्फ प्यार का नशा और नशा अपने प्रेमी से मिलने का , ऐसा ही एक मामला गोड्डा जिला में प्रकाश में आया है । बिहार के वैशाली की रहने वाली अंजलि कुमारी जो तमिलनाडु में एक टेलर की दुकान में काम करती थी कपड़ा बनाने का काम करती थी वही पर काम करता था गोड्डा के घाट बंका का रहने वाला एक लड़का जिसका नाम मोहम्मद मुस्तकीम है , और दोनों एक ही दुकान में काम करते थे दोनों के बीच प्यार का परवान चढ़ा । दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे दोनों एक दूजे के होने की कसमें खाने लगे, मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों आपस में बिना मिले रहने नहीं लगे और ऐसा हुआ कि जब लड़का गोड्डा आने लगा तो लड़की ने कहा कि मैं तुम्हारे बिना कैसे यहां पर अकेली रहूंगी और दोनों एक साथ गोड्डा आ गए । और गोड्डा में पिछले बुधवार से वो रह रहे थे घाट बंका में । जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में लड़के लड़की का हिंदू मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार से शादी हो गई । लेकिन गांव वाले ने इस मामले में थोड़ी आपत्ति जताई और मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस लड़का और लड़की दोनों को पूछताछ के लिए मुफ्फसिल थाना लेकर आई। लेकिन लड़की ने कहा कि उसकी उम्र 22 वर्ष हो रही है और वह अपने मन से शादी कर रही है और लड़के से प्यार करती है और उसकी रजा मंदी है । लड़के के साथ ही रहना चाहती है। लड़के ने उसे भगा के नहीं लाया है इस संबंध में लड़की ने जानकारी दी की उनके माता-पिता को कोई एतराज नहीं है , माता-पिता ने उनसे संबंध तोड़ लिया है और तमिलनाडु में खुद काम करके अपना भरण पोषण करती है।और इससे प्यार हो गया तब इनके साथ में जीवन गुजर करना चाहती है और इसके साथ अपने मर्जी से गोड्डा आई है इस मामले में पुलिस ने सुलहनामा करवा दिया है और लड़का-लड़की दोनों को विदा कर दिया है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment