यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
देवघर: यौन शोषण मामले में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद विधायक प्रदीप यादव ने यह फैसला लिया है की वे अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे,क्रिमिनल रिविजन पिटीशन हाईकोर्ट से खारिज होने पर प्रदीप यादव सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। बता दें कि 20 अप्रैल 2019 को एक महिला द्वारा यौन शोषण का मामला देवघर महिला थाना में दर्ज कराया गया था, जिसमें कांग्रेस विधायक ने दुमका के एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ शारीरिक शोषण के केस में हुए चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया को पहले निचली अदालत में शुरु की। चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया को निचली अदालत में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल कर चुनौती दी गई थी। लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली. जिसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे थे. हाईकोर्ट में भी याचिका खारिज कर दी है. फिलहाल वह इस मामले पर वेल पर हैं।