मौके पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने स्कूटी चोरी के होने के बात बताई। वहीं पुलिस ने जब स्कूटी के डिक्की की जांच की तो उसमें एक गोली लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई।
मामले का खुलासा शनिवार एसपी ग्रामीण सह प्रभारी एसपी सिटी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों के समक्ष किया। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आसिफ हुसैन द्वारा बीते दिनों क्षेत्र से स्कूटी की चोरी की गई थी। इस संबंध में पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी का भाई अफसर हुसैन एक अपराधी है और जो अभी जेल में बंद हैं। उसके पास हथियार कहां से आया पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, एसआई राहुल सिंह, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, आरक्षी 719 खलीकूल रहमान, 96 रामनरेश राम और आरक्षी 1246 बाबू प्रधान शामिल थे।