लातेहार : लातेहार और रांची जिले की सीमा पर स्थित मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टी नदी पर रेलवे पुल निर्माण स्थल पर सोमवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी ने बड़ा हमला किया. निर्माण कार्य में एक पोकलेन, एक हाइवा और एक क्रेटा कार शामिल थी. इन सभी वाहनों में आग दिया गया, इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की.
मौके पर मौजूद विवि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक मजदूर ने बताया कि शाम को अचानक 10-12 नक्सली बंदूक लेकर साइट पर घुस आये, जिन्हें देखकर कई मजदूर भागने लगे. नक्सलियों ने मजदूरों को एक जगह खड़े रहने का आदेश दिया और सभी मजदूरों के मोबाइल फोन लूट लिये. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की गयी. इसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस दौरान नक्सली नारे भी लगा रहे थे. सूत्रों ने बताया कि घटना को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है.
घटना की सूचना पाकर लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल की जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
