देवघर : पूरे इलाके में करम पर्व की रही धूम, खूब थिरके युवा
देवघर : भाई-बहन के प्रेम और सृजन का प्रतीक करम पर्व 25 सितंबर सोमवार को देवघर के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार में बहन अपने भाई के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है। यह त्यौहार भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है।
जिले में प्रकृति पर्व कर्मा पूजा सोमवार को मोहनपुर, घोरमारा, रिखिया, जमुनिया, चोपा, बीचगढ़ा , ताराबद , सरासनी, बंका सहित पूरे इलाके में धूम रही कर्मा के गीत गूंजते रहे वहीं भादो महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन सुबह से कुंवारी कन्या व्रत रखकर संध्या में करम डाली स्थापित कर करम देव की पूजा अर्चना की। बहनों ने भाइयों के सुख समृद्धि और दीर्घायु व प्रकृति की पूजा करते हुए अच्छे फसल की कामना की गई। साथ ही झूमर गीत गाते हुए नृत्य कर कर्म धर्म की कथा सुनाई गई।