ऐप पर पढ़ें

चौपारण : करम की डाली बहाने के दौरान बराकर नदी में तीन बच्चियों के बहने की खबर

प्रखंड के बच्छई पंचायत के ओबरा गांव की तीन बच्चियों की बराकर में डूबने की...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : करम की डाली बहाने के दौरान बराकर नदी में तीन बच्चियों के बहने की खबर
चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड के बच्छई पंचायत के ओबरा गांव की तीन बच्चियों की बराकर में डूबने की खबर है. ग्रामीणों ने बताया कि करमा पर्व के विसर्जन के लिए गांव की बहनें बराकर नदी में करम को नदी पर ले गयीं. लेकिन पिछले सप्ताह से जारी बारिश के कारण नदी में पानी अधिक हो गया है. लड़कियाँ एक समूह में थीं। जानकारी मुताबिक इनमें से छह लड़कियां पानी में डूब गईं, जिनमें से तीन किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं जबकि तीन अन्य का कोई अता-पता नहीं है. जैसे ही खबर गांव में पहुंची तो हर कोई मदद के लिए दौड़ पड़ा। गांव के कुछ युवक भी नदी में उतरे लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी का पता नहीं चल सका। इधर, पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है. चैय से गोताखोरों को बुलाया गया है. इधर गांव में लोग काफी निराश और चिंतित हैं. नदी तट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं और बच्चियों की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment