|   | 
पलामू : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में छात्रों संघ किया गया वृक्षारोपण
छतरपुर ( पलामू) :- पर्यावरण संरक्षण को लेकर नेम ट्री मिशन ग्रीन अर्थ के पहल के तहत आयोजित विश्वव्यापी वृक्षारोपण सह वृक्षपोषण अभियान का प्रारंभ विहंगम योग संत समाज पलामू के पूर्णकालिक प्रचारक श्री राजेश भारद्वाज ने छतरपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्रों के साथ आंवला का वृक्ष लगाकर किया साथ ही लगाए गए पौधे को वृक्ष बनने तक बचाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा किया गया इस मौके पर श्री भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष एक हजार से अधिक पौधे पलामू प्रमंडल में लगाए गए थे इस बार पांच हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है,जो आप सभी लोगों के सहयोग से संभव है उन्होंने कहा कि हम वृक्ष नहीं लगा रहे बल्कि एक सूक्ष्मजीव प्रतिस्थापित कर रहे हैं।वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है ,छतरपुर में पर्यावरण को देखते हुए यहां तो वृक्षारोपण अत्यावश्यक है।प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जी के द्वारा कल 6 सितंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वृक्षारोपण किया जाएगा एवं लगाए गए पौधे को बचाने का भी संकल्प लिया जाएगा । राजेश भारद्वाज ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत जिस विद्यालय में घेराबंदी है वहां पर भी वृक्ष लगाने का अभियान चलाया जाएगा साथ ही हमें हर शुभ अवसरों पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए साथ ही श्री भारद्वाज ने कहा कि विहंगम योग संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय प्रचारक प्रधान उपदेष्टा पूज्य संत श्री नामदेव जी महाराज अपना पावन जन्मोत्सव वृक्षारोपण कर मनाते हैं एवं लाखों वृक्ष इस अवसर पर देश-विदेश में लगाए जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा कुमारी ने कहा कि आज जो वृक्ष लगाया गया है इसका नामकरण भी सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के नाम पर किया गया एवं विद्यालय के सभी शिक्षक के नाम से कल वृक्ष लगाया जाएगा एवं वृक्ष को बड़ा होने तक प्रधाना ध्यापिका ने रक्षा करने का भी संकल्प लिया तथा अपने नाम से भी एक वृक्ष आंवला का लगाया मौके पर विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को हर घर पौधा घर-घर पौधा मिशन के तहत कल पांच-पांच वृक्ष भी दिया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी सहायक अध्यापक राजेश भारद्वाज, अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी अजीत कुमार, चंदन कुमार,खुशबू कुमारी, धीरज कुमार, मोहिउद्दीन अंसारी, सहाना खातून, तैयब अंसारी, मनदीप कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा योगदान किए।
 
