ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर : सीतारामडेरा में लूट की योजना बनाते दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देसी कट्टा बरामद

वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बीते कई...
WhatsApp Group Join Now
जमशेदपुर : सीतारामडेरा में लूट की योजना बनाते दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देसी कट्टा बरामद
जमशेदपुर : वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बीते शुक्रवार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बर्निंग घाट के पास दो अपराधी अवैध हथियार के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं,जिसके बाद डीएसपी वन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया,जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली आई।

मामले का खुलासा शनिवार एसपी ग्रामीण सह प्रभारी एसपी सिटी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों के समक्ष किया। मौके पर डीएसपी वन वीरेंद्र राम भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सीतारामडेरा थाने में एनडीपीएस एक्ट समेत तीन और टेल्को थाने में एक आर्म्स एक्ट मामला दर्ज है। इनके पास मिले हथियार के पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी भूषण कुमार, एसआई अजीत होनहागा, अभिनंदन कुमार, ओमप्रकाश राय, एएसआई लालमणि प्रसाद प्रजापति और आरक्षी 1099 श्रवण सिंह मुंडा शामिल थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment