
पलामू: जिले में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी को रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर रेड़मा ओवरब्रिज के नीचे चाय दुकान से हिरासत में लिया गया है. बताया गया है कि इनके पास से 29 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं. हिरासत में लिए गए लोगों में दो मोहम्मदगंज, एक तरहसी और दो मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के हैं। पुलिस सभी आरोपियों से कई स्तरों पर पूछताछ कर रही है. संभावना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नकली नोट बेचने वाला गिरोह घुस आया है. पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी और जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में संदेह के आधार पर रेड़मा ओवरब्रिज के नीचे एक चाय दुकान में कुछ लोगों को चाय पीते हुए पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से 29 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए। जानकारी मिली है कि सभी नोट 500-500 रुपये के बरामद किये गये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि 50 हजार रुपये के एक नंबर के नोट देने पर उन्हें एक लाख रुपये तक के नकली नोट मिल जाते थे. सभी नकली नोट लगभग असली नोटों से मेल खाते थे। इसी वजह से ये जल्दी पकड़ में नहीं आते. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक इसके तार नेपाल और कोलकाता से जुड़े हैं. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. शहर में नकली नोटों के कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जांच की जा रही है. नकली नोटों के खिलाफ इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.