पलामू : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कवल भितिहरवा के प्रधानाध्यापक सह सचिव ताहीर हुसैन को पद से किया गया मुक्त
पलामू :
आज नौडीहा बाज़ार प्रखंड के सुदुर्वती क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सचिव ताहीर हुसैन को सचिव पद से मुक्त कर पूर्व प्रधानाध्यापक कामेश्वर सिंह को फिर से सचिव पद सौंपी गई। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवदेन व खबरों के माध्यम से प्रधानाध्याक सह सचिव ताहीर हुसैन पर विकाश फंड की राशि और मध्यान भोजन की चावल गबन करने का आरोप लगाया गया था। ख़बर लगने के बाद जांच टीम आई और जांच में ग्रामीणों का आरोप सत्य पाई गई। जांच टीम में आए क्षेत्र पदाधिकारी नरेश राम,बीईईओ जितवाहन सिंह, बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी, जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद सभी ने बारी बारी से ग्रामीणों का बात को सुना ग्रामीणों का आरोप सत्य पाए जाने पर क्षेत्र पदाधिकारी नरेश राम ने अगले दिन चिट्ठी निकालने की बात कही और ताहीर हुसैन को कड़ी फटकार लगाई। तो वहीं उपस्थित जिला पार्षद सुदामा पासवान ने स्कूल के लिए सौचालय बनवाने की बात कही तो ग्रामीणों ने भी जिला पार्षद से स्कूल की बाउंड्री बनवाने के लिए गुहार लगाई तो उन्होंने बाउंड्री भी करवाने की बात कही। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोहराई यादव, वार्ड सदस्य अजय यादव, लवकुश यादव, रामजीत यादव, नरेश यादव, रामजी यादव, बद्रीनारायण यादव, कईल भुईयां, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
