पलामू : बिंदुआ डेवडर में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर निकाली गई जुलूस
उंटारी( पलामू) : उंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करकटा ग्राम बिंदुआ डेवडर में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर बिंदुआ डेवडर के मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े ही धूम धाम के साथ जुलूस निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला बाना में जुलूस मोहम्मदी मस्जिद से शुरू होकर बिंदुआ डेवडर होते हुए जगदीशपुर स्कूल तक पहुंचे इसके बाद जुलूस वापस मस्जिद के पास आ गई जुलूस ए मोहम्मदी में मजहबी झंडे देखें नारे सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रजब माह के 12 रबी उल मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था वही मुस्लिम समाज के पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन का जश्न ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है वही पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मुस्लिम समुदाय द्वारा इस दौरान धार्मिक स्थल झंडे लाइट आदि से सजा दी जाती है जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान सदर खाताबुद्दीन अंसारी मस्जिद का इमाम साहब मुस्तकीम अंसारी महमूद अंसारी शमसुद्दीन अंसारी लुकमान अंसारी कासिम शेख जहरुदिन अंसारी के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे
