पलामू : ईद-मिलादुन नबी के मौके पर छत्तरपुर में गूंजता रहा पता-पता फूल-फूल या रसूल-या-रसूल
छतरपुर (पलामू) : ईद-मिलादुन नबी के मौके पर जुलूस खाटीन, कारिमाटी, नौडीहा, मुनकेरी,मंदेया, मसिहानी, रामगढ, अलीपुर, बसनाराज, खेन्धरा से आकर सभी जुलुस मेन रोड सरैडीह मोड़ पर एक साथ होकर जपला मोड़ थाना गेट होते हुई बीएसनेल टावर से ब्लॉक तक जुलुस निकाला गया और जनाब सलाउद्दीन साहब के घर पर जलसा हुई इस कार्यक्रम में सभी शायर,सभी मौलाना ने हुजूर के पैदाइस पर उनके कुशल जीवनी पर तकरीर किया जाम मस्ज़िद के एमाम मौलाना जुनैद मिस्बाही ने कहा कि जब दुनिया में आये तो रहमत बनकर आये उनके जमाने में सभी तबके के लोग उनके प्यारे थे वे सभी के लिए रहमत बनकर आये फातेहा खानी किया गया मोहम्मद स0 अ0 वस्सलाम अल्लह तक पहुचने के लिए इबादत और सच्चाई के माध्यम से रास्ते दिखाये मोहम्मद स0 या0 वस्लम ने दुनिया को सन्देश दिए की पड़ोस, मोहल्लाह और सभी के सुख-दुख में शामिल हो और उनको सहयोग करें एक इंसान-दूसरे इंसान से मिले तो मोहब्बत से मिले मंच पर काफी संख्या में शायर और मौलाना में करि खुर्शीद साहब,करि अल्ताफ हुसैन,मौलाना मुबारक हुसैन मौजूद थे संचालन कारि हाजी मुनीर सहब ने किये कमिटी के असग़र हुसैन आसिफ इकबाल, अब्दुल कैश, शादाब हुसैन, गुड्डू अंसारी, डॉ0 रमजानी सहब, नजरुल अंसारी, रौशन जमीर, नौखेज खा, जहिर हुसैन, बदरुद्दीन अंसारी, गुलाम सरवर, असलम हुसैन, फिरदोस, खालिद, मुस्तफ़ा, असलम अब्बासी, रौशन जमीर, नजरुल समेत हजारों की संख्या में उपस्थित थे