देवघर : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की पांचवी वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजितदेवघर : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की पाँचवी वर्षगांठ पर सदर अस्पताल देवघर के सभागार में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस पाँचवी वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिला के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार,द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला के सिविल सर्जन ने कहा कि अब जिन भी ऐसे लोगो के पास लाल,हरा,और पीला राशन कार्ड है और जिनका भी अब तक आयुष्मान कार्ड नही बना है वे इस कार्ड को अवश्य बनवा लें,साथ ही उन्होंने सभी सहिया और सहिया साथी को निदेश दिया कि जिन भी लोगो का कार्ड नही बना है उनको घर घर जा कर प्रेरित करें और उनका कार्ड बनाये।सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि अभी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भवः पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।सभी आयुष्मान स्वास्थ्य मेला केंद्रों पर भी लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा,अब तक जिले में लगभग 4 लाख 70 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है,जबकि जिला में कुल लगभग 12 लाख लोगों का कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है।
आयुष्मान योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया जिला में कुल 17 प्राइवेट और 9 सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा,जिनके पास भी आयुष्मान कार्ड है उनका इलाज जिला या अन्य किसी भी वैसे अस्पताल जो इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध है वहाँ किया जा सकता है और 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा।
आज इस आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली सहिया और सहिया साथी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिविल सर्जन द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया,साथ ही सहियाओं और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में इस योजना के समर्थन में एक रैली भी निकाली गई।इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शहरी स्वास्थ्य सुनील त्रिपाठी,अमित कुमार,विजय कुमार,आशीष झा,सहित कई स्वास्थ्यकर्मी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।