देवघर : बाबा गणिनाथ - गोविन्द जी की द्वितीय वार्षिक पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
देवघर : इन्दिरा गार्डन, श्री कृष्णापुरी,कटोरिया,बाॉंका में,शनिवार दिनांक-23 सितम्बर, 2023 को श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ- गोविन्द की द्वितीय वार्षिक पूजा हर्षोल्लास के साथ मध्य देशीय वैश्य हलुवाई समाज की उमड़ी अपार भीड़ के बीच ससमय विधि- विधान के साथ पूजा प्रारम्भ करके मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य हलुवाई समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद बच्चन एवं नथुनी साह एवं अन्य के द्वारा झण्डोतोलन करते हुए अभ्युदय गान,गायत्री मंत्र संरकक्षक सह पुरोहित मनोहर मध्यदेशीया एवं अन्य उपस्थित गणमान्यजनों के साथ समूहगान गाया गया और दीप प्रज्ज्वलित,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद बच्चन, इन्दिरा गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद और अन्य गण्यमानजनों के साथ किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद बच्चनजी के द्वारा मंच की अध्यक्षता की गई साथ ही मंच का संचालन मनमोहक अन्दाज में राजेश गुप्ता सुईया बाजार के द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता,सचिव चन्द्र शेखर गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,मीडिया प्रभारी आदित्यराज, इन्दिरा गुप्ता,रामू गुप्ता,श्याम नारायण गुप्ता,अमर,अजय गुप्ता, निधि गुप्ता,जयप्रकाश साह, बेलहर एवं गण्यमानजनों,कटोरिया,बॉंका निवासी तथा रवि गुप्ता,रौशन गुप्ता, अजय गुप्ता एवं गण्यमानजनों,चॉंदडीह एवं जयप्रकाश गुप्ता, संजीत गुप्ता मार्गोमुण्डा निवासी की निगरानी में भक्तिमय माहौल में पूजा रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में, सारे गणमान्यजन भी समारोह को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि,सभी विशिष्ट अतिथियों को समिति के द्वारा अंगवस्त्र धारण कराते हुए मल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।