मधुपुर : एसडीओ आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में सीएसआर के तहत कार्यक्रम आयोजित
मधुपुर : राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय +2 विद्यालय लेड़वा मधुपुर के प्रांगण में अनुमंडल पदाधिकारी श्री आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में सीएसआर के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से आवासीय छात्रों की सुविधा हेतु छात्रावास में के 50 सीलिंग फैन सीएसआर मद से प्रदान किया गया। इसके अलावे इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, आशीष अग्रवाल ने एसबीआई के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस दिशा में और भी बेहतर तरीके से कार्य करने की बात कही। साथ ही विद्यालय के बच्चों को बेहतर कल की शुभकामनाओं के साथ अनुशासित जीवन के साथ मन लगाकर पढ़ने की बात कही।
साथ ही मधुपुर अनुमंडल क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक, जिला कल्याण पदाधिकारी, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एवं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं लमी शिक्षक उपस्थित थे।