ऐप पर पढ़ें

रांची : राधा अष्टमी महोत्सव नृत्य नाटिका एवं 108वां निःशुल्क श्री कृष्ण अन्नापूर्णा भंडारा आज

संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी...
WhatsApp Group Join Now
रांची : राधा अष्टमी महोत्सव नृत्य नाटिका एवं 108वां निःशुल्क श्री कृष्ण अन्नापूर्णा भंडारा आज
रांची : संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की बैठक में शनिवार को संस्था के पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्री राधा अष्टमी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई,जिसमें मंदिर परिसर मे होने वाले कार्यक्रम श्री राधा अष्टमी एवं उडी़सा से आई हुई भजन गायिका स्वर्ण रेखा महंता के साथ कलकता से आई हुई रास मंडली के द्वारा होने वाली नृत्य नाटिका को बहुत ही धूमधाम से संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे मनाया जायेगा।राधा अष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से जारी है। मंदिर परिसर को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया जा रहा है। सजावट के लिए कोलकाता से बिमल मालाकार ग्रुप के कारीगर रांची पहुंच चुके है।

108वां श्री कृष्ण प्रणामी भंडारा

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे दोपहर 12:30 बजे से श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति एवं उनके परिवार के सौजन्य से 108वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण रविवार को किया जायेगा।श्री कृष्ण प्रणामी संस्था का यह 37वां वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में श्री राधा अष्टमी कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को उड़ीसा से आई हुई भजन मंडली की स्वर्ण रेखा महंता और कलकता की रास मंडली द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी के सहयोग से संचालित किया जायेगा।यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment