मधुपुर स्टेशन परिसर में स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा पब्लिक फ्लैश माॅब का सफल आयोजन
मधुपुर : स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मधुपुर स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक कोलकाता अमर प्रकाश द्विवेदी एवं मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल चेतनानंद सिंह के साथ मुख्यालय एवं आसनसोल मंडल के अधिकारी गण के समक्ष पब्लिक फ्लैश माॅब का सफल आयोजन किया गया। ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके इस कार्यक्रम का सफल आयोजन शीर्षंदु सेनगुप्ता सीआईटीजी अनिल कुमार लीडर स्काउट एंड गाइड एवं रंजीत कुमार वरिष्ठ तकनीशियन (समाडि) के देखरेख में स्काउट एंड गाइड के बच्चों एवं टीटीसी ट्रेंनिंग स्कूल के प्रशिक्षु द्वारा सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक कुमार अविनाश वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ईएनएचएम) आसनसोल एवं मोहम्मद आजम वरिष्ठ अनुभव अभियंता समाडि के देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।वहीं महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता पर आयोजित पब्लिक फ्लैश माॅब कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष में पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा की अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री का यह संदेश हमारी और आपकी भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे एक घंटा देश के समस्त नागरिक एवं भारतीय रेल से जुड़े सभी लोगों इस अभियान में शामिल होकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण श्रमदान देकर देश को स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग करें।