मधुपुर कमरमंजिल मोहल्ले से अज्ञात चोरों ने घर से मोबाइल समेत नगदी की चोरी
मधुपुर : शहर के कमर मंजिल रोड स्थित मस्जिद कमेटी हाउस में रहने वाली शमा परवीन के आवास से शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा घर से दो मोबाइल समेत लगभग 45 हजार नगदी ,एटीएम पासबुक की चोरी की गई,इस संबंध में पुलिस को दिए अपने आवेदन में पीड़िता शमा परवीन ने कहा कि सुबह 7:30 बजे जब वह अपने दोनों बच्चों को स्कूल के लिए टेंपो में चढ़ाने घर से निकाली और पास के किराना दुकान पर बिस्किट लाने चली गई, और घर पर दूसरे कमरे में मेरे पति सोए हुए थे इसी क्रम में मेरे घर में कोई अज्ञात चोर घुसकर मेरा और मेरे पति का दोनों मोबाइल एवं टेबल पर रखा हुआ मेरा ऑफिस बैग उठा कर ले गया। जिस बैग में पार्टी का लगभग 100 पासबुक एवं लोगों का जमा पैसा 45हजार नगद जो कि आज मुझे जमा करना था उसके अलावा बैग में जरूरी कागजात एवं इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड भी था जो चोरी कर ली गई मेरा मोबाइल ओप्पो कंपनी तथा मेरे पति का मोबाइल रेडमी कंपनी का भी चोर ने चोरी करली, मिली जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।