ऐप पर पढ़ें

चौपारण : प्रखण्ड के चार और सड़क जीर्णोद्धार की निकली निविदा

प्रखण्ड के चार और महत्वपूर्ण सड़को के जीर्णोद्धार के लिए निविदा निकल...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण के चार और सड़क जीर्णोद्धार की निकली निविदा चौपारण : प्रखण्ड के चार और महत्वपूर्ण सड़को के जीर्णोद्धार के लिए निविदा निकल चुकी है। जिसकी निविदा जिला परिषद कार्यालय हजारीबाग द्वारा निकाली गई है उनमें भूषणडीह में ढाब तक पथ निर्माण , ठुटी आहर से मानगढ़ तक पथ निर्माण , आरईओ० रोड बरहमौरिया से सिधुचक तक पथ निर्माण, आरईओ० रोड नवाडीहा से आरईओ० रोड़ कोयली खुद तक पथ का निर्माण शामिल हैं। इन सभी सड़को का जीर्णोद्धार डीएमएफटी फण्ड से होगा। निविदा 7 अक्टूबर को खुलेगा। उसके बाद इन चारों सड़को का निर्माण कार्य शुरू होगा। बतादें कि बरही विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा प्रखण्ड के जर्जर हो चुकी 30 से अधिक सड़को के जीर्णोद्धार के लिए बीते 28 जून को ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार को पत्र लिखकर मांग की थी। जिसमें कई सड़कों का निविदा हो चुका और कार्य शुरू होने वाले है। तिथि निर्धारित कर विधायक श्री अकेला अपने कर कमलों से बारा चौक से झापा मोड़ होते हुए केंदुआ तक के पथ निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

लिस्ट यहां देखे

चौपारण के चार और सड़क जीर्णोद्धार की निकली निविदा

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment