ऐप पर पढ़ें

पति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर पत्नी को जलाया जिंदा, सास गंभीर रूप से घायल, पिता की हैवानियत देखते रहे मासूम बच्चे

जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने...
WhatsApp Group Join Now
पति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर पत्नी को जलाया जिंदा, सास गंभीर रूप से घायल, मासूम बच्चे देखते रहे पिता की हैवानियत Chatra : जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिसमें पितिज (सुरहीबागी) गांव निवासी स्वर्गीय आदित्य दांगी के पुत्र कुलदीप दांगी ने अपनी पत्नी सबिता देवी पर किरासन तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया और भाग निकला. घटना रात 11:30 बजे की बताई जा रही है.

सास गंभीर रूप से घायल

इस घटना में मृतक की सास भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी इटखोरी थाने को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई गौतम दास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस ने मौके से मिट्टी के तेल की बोतलें भी बरामद कीं।

पति पत्नी से करता था मारपीट

जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी के साथ लगातार मारपीट करता था. गुरुवार की रात भी पति ने पत्नी की पिटाई की और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया. जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में मृतक की सास, उसकी बहू और दो बच्चों को बचाने के प्रयास में उसकी सास भी झुलस गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. पूछे जाने पर इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फरार पति कुलपति दांगी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शादी के बाद से प्रताड़ित करने का आरोप

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सूजी गांव निवासी परमेश्वर दांगी की पुत्री सबिता देवी की शादी इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज (सुरहीबागी) गांव निवासी स्व.आदित्य दांगी के पुत्र कुलदीप दांगी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ 9 मई 2017 को हुई थी। इस संबंध में मृतिका के पिता परमेश्वर दांगी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से वह लगातार उसे प्रताड़ित और मारपीट करता था.

ग्रामीणों में आक्रोश

इधर, पितिज पंचायत के मुखिया रामदेव यादव ने कहा है कि जहां भी ऐसा आरोपित व्यक्ति दिखे, उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें. दांगी समाज के प्रखंड अध्यक्ष विजय दांगी ने कहा कि यह गांव के साथ-साथ समाज के लिए भी शर्म की बात है. उन्होंने कहा है कि ऐसे व्यक्ति को गांव में आश्रय नहीं दिया जाना चाहिए.

बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक सविता देवी के दो बच्चे हैं. 5 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी कुमारी, 2 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की बेटी ने बताया कि पापा ने मम्मी पर तेल छिड़क कर आग लगा दी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment