ऐप पर पढ़ें

देवघर : उपायुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश..

बिना हेलमेट, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर करें कड़ी कार्रवाई :- उपायुक्त...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : उपायुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश..
देवघर : उपायुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश...
बिना हेलमेट, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर करें कड़ी कार्रवाई:-उपायुक्त.
जिले में अवैध बालू खनन के कार्य को रोकने के उद्देश्य से टीम बनाकर करें जांच..

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि आमजनों को आवश्यक सुविधा मिल सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अक्टुबर तक एनजीटी के रोक के आलोक में किसी भी घाट से अवैध बालू खनन से जुड़े मामलों पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध खनन से जुड़े माफिया सक्रिय पाए जाते हैं उन्हें ऑन द स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी अभियान चलायें। आगे उन्होंने इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने देवघर व अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया, ताकि युवा पीढ़ि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराते हुए दूसरों का ऐसा करने हेतु जागरूक करें।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और अवैध खनन से जुड़े मामले में ने टीम भावना और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों व सभी थाना के थाना प्रभारीयों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

बैठक मैं उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्त्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर आशीष अग्रवाल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, देवघर/मधुपुर/सारठ, जेल अधीक्षक, सभी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment