हजारीबाग : महज कुछ दिनों में ही मां दुर्गे का भव्य पर्व प्रारंभ होने वाला है जिसको लेकर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ा धारी में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है, उसी उत्साह के बीच पिछले 22 वर्षों से मां दुर्गे की पूजा अर्चना कर रहा बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महा समिति की चौथी बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम माता रानी की जयकारों के साथ किया गया, उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण बेहद ऐतिहासिक रूप से पुजा को बनाने का संकल्प लिया, बैठक में पूजा की संबंधित विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई। वही बताया गया कि
हर वर्ष की भांति इस वर्ष नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन कन्या पूजन, अष्टमी की विशेष पूजा अर्चना के साथ संधि पूजा होगी। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा हेतु पंडाल परिसर में कई वॉलिंटियर तैनात रहेंगे। पूजा की गतिविधियों पर पूजा कमेटी का विशेष सहयोग रहेगा, पूजा कमेटी के द्वारा कन्या पूजा एवं संधि पूजा में सहयोग किया जाएगा। इसके बाद नवमी के दिन पंडाल परिसर में हवन किया जाएगा।
मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि महासमिति के द्वारा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है, बस अब इंतजार है माता रानी का जिनके आगमन के साथ भव्य ऐतिहासिक पूजा प्रारंभ होगी।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने बताया कि मां दुर्गे की पूजा अर्चना को लेकर पदाधिकारियों एवं सदस्यों में काफी अति उत्साह देखने को मिल रही है। हर कोई पूजा की गतिविधियों में अपनी सहयोग बढ़-चढ़ कर दे रहा है।
मौके पर :– सचिव दीपनारायण निषाद,शिवदीप सिंह,रविंद्र गुप्ता,अशोक अग्रवाल,प्रकाश सिंह, प्रदीप जैन, नरेश निषाद, बालगोविंद निषाद, गुड्डन सोनकर, दिलीप सोनी,पीकू यादव,रितेश खण्डेलवाल, किशोर सोनी,प्रेम निषाद,लखन निषाद,संजय यादव,अविनाश निषाद,अमन कुमार,मोहित सोनी,अभय निषाद, सतीश गुप्ता,संतोष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।