तिसरी : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी संग्रहण यात्रा
गिरिडीह (तिसरी) : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शुक्रवार को तिसरी प्रखंड के खटपोंक पांचयात, तिसरी पंचायत, थानसिंगडीह पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक के द्वारा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खटपोंक पंचायत मुखिया जानकी यादव व थानसिंगडीह मुखिया प्रतिनिधि मदन यादव के नेतृत्व में यात्रा में शामिल लोगों ने घर घर जाकर मिट्टी संग्रह की। मिट्टी संग्रह को लेकर कलश यात्रा में स्कूली बच्चों समेत जनप्रतिनिधि, एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने देशभक्ति बैनर, पोस्टर और तिरंगे को लेकर गांव के प्रत्येक घरों से कलश में मिट्टी एकत्रित किया। कार्यक्रम में शामिल आदिवासी पारंपरिक ढोल नगाड़े बजाते नित्य व देशभक्ति की भावना जगाई।
मौके पर मो मनीर अंसारी, नारायण राय, प्रकाश यादव, अयोध्या रविदास, विकास कुमार, शिवकुमार यादव, छोटी यादव, सुनील रविदास, पंचायत सेवक सकलदेव यादव, पिंटू कुमार, भुवनेश्वर रविदास, पंचायत सेवक धनेश्वर रविदास आदि ग्रामीण उपस्थित थे।