
मुख्य मुद्दे:
बोकारो : सोमवार की सुबह बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन समेत चोरों ने 14 लाख रुपये उखाड़ ले गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर में बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. सोमवार की सुबह एक ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने आया था. उसने देखा कि एटीएम का शटर खुला था और मशीन गायब थी. ग्राहक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की
पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के होटलों और पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। आपको बता दे की इससे पहले 18 जनवरी को भी चोरों ने पेटरवार बाजार में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 10 लाख रुपये चुरा लिये थे. उस मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.एक अनुमान के अनुसार चोर एटीएम मशीन को उखाड़ कर वाहन पर लाद कर ले गये. चोरों को एटीएम मशीन खोलकर गाड़ी पर लादने में करीब 5 घंटे का समय लगा होगा. इस दौरान कसमार पुलिस की गश्ती टीम एक बार भी एनएच पर नहीं पहुंची और चोर आराम से मशीन लेकर चलते बने.तभी तो एटीएम चोरी की दूसरी घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है.