हजारीबाग: करमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चियां नदी में डूबी, एक का शव मिला, 2 की तलाश जारी
चौपारण (हजारीबाग) : बच्छई पंचायत के ओबरा गांव में करमा विसर्जन के दौरान बराकर नदी में छह बच्चियां पानी में डूब गईं, जिनमें से तीन किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं, वही तीन बच्चियों में नदी से एक बच्ची का शव बरामद किया गया है. जबकि अन्य दो का अब तक पता नहीं चल सका है. समाचार लिखे जाने तक युवतियों की पहचान नहीं हो सकी थी। इधर घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है. विधायक गोताखोर के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. यहां नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं.