हजारीबाग (बरही) :
थाना अंतर्गत गया रोड में रेलवे ओवरब्रिज के पास अचानक जानवर के आ जाने से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिस पर सवार बिहार के गया जिला के डुमरिया प्रखंड निवासी राकेश ठाकुर पिता सुरज ठाकुर एवं सलेन्द्र ठाकुर पिता विजय ठाकुर सड़क पर गिर गए। वही पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने राकेश कुमार को अपने चपेट में ले लिया, जिसके कारण उनका दाहिना हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद कांग्रेस सेवा दल बरही के महासचिव अमीत कुमार उर्फ गोल्डी ने अपने निजी वाहन से बरही अनुमंडलीय अस्पताल घायलों को पहुंचाया। सुचना पाते ही विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के रिजवान अली भी बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और डाॅ. मृत्युनजय कुमार के द्वारा घायलों का इलाज अपने देख रेख में करवाया। वहीं बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया। विधायक प्रतिनिधि के द्वारा घायलों को 108 एम्बुलेन्स मांगवा कर हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया। बरही गया रोड़ के युवा मुन्ना कुमार, छोटु कुमार, गोलु कुमार, शुकर राणा एवं अनुमंडलीय अस्पताल बरही के वाहन चालक मो. शमसाद ने भी सहयोग किया। ट्रेलर वाहन को बरही पुलिस के द्वारा जप्त कर थाना लाया गया है।