बरही के पुराना बड़ा शिवालय सहित दो स्कूल है प्रभावित
बरही (हजारीबाग) : प्रखंड मुख्यालय समीप पश्चिमी पंचायत के मल्हाटोली स्थित बड़ा शिवालय क्षेत्र के लोग गंदे जल जमाव से परेशान हैं। जिसका मुख्य कारण किसी एक व्यक्ति के द्वारा पीसीसी रोड पर सीमेंट पिलर व अन्य समाग्री से जाम कर दिया है। नतीजा है कि मल्लाह टोली का नाली का पानी और बरसात का पानी बड़ा शिवालय परिसर में इकठ्ठा होकर तालाब बन गया है। आम रास्ता पर गंदे जल का जमाव की स्थिति बना है। जिसके वजह से बड़ा शिवालय सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोली व भामशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय प्रभावित हो रहा है। आम लोगों को आवागमन प्रभावित हो गया है। स्कूली बच्चे गंदे जल जमाव में डूब कर जाने पर मजबूर हैं। बारिश होने पर गंदे पानी लोगों के घरों में घुस रहें हैं। वहां के ग्रामीणों का कहना है कि पहले नाली और बरसात का पानी इसी पीसीसी सड़क के किनारे से निकासी होती थी। लेकिन एक व्यक्ति अपना आवास बनाने के बाद पीसीसी रोड को जाम कर दिया है। इस बीच सड़क अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों के साथ कई बार बहस भी हो चुकी है। पंचायत मुखिया को भी स्थिति से अवगत कराया गया। लेकिन वे व्यक्ति किसी को सुनता नहीं है। जल जमाव के कारण डेंगू जैसी बीमारी से लोगों को भय बना है। इधर सार्वजनिक दुर्गा समिति भी इसी बड़ा शिवालय मंदिर परिसर में भव्य पंडाल बना रही है, जहां पूजा समिति के द्वारा मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। यदि समय रहते आम रास्ता के पीसीसी रोड पर जाम को नहीं हटाया गया तो लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी और आम अवाम हलकान होंगें।