ऐप पर पढ़ें

चौपारण : तालाब में डूबने से 10 वर्षीय आदर्श सिंह का मौत, शोक की लहर

चौपारण थाना क्षेत्र के सेलहारा पंचायत के सिरमा में एक परिवार के लिए दुःखों...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : तालाब में डूबने से 10 वर्षीय आदर्श सिंह का मौत, शोक की लहर
चौपारण (हजारीबाग) : चौपारण थाना क्षेत्र के सेलहारा पंचायत के सिरमा में एक परिवार के लिए दुःखों का पहाड़ उमड़ पड़ा। जहाँ तालाब में डूबने से एकलौते पुत्र का निधन हो गया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिरमा निवासी दीपक सिंह के एकलौते पुत्र आदर्श सिंह उम्र 10 वर्ष सिरमा स्थिति अपने पापा के मुर्गी फार्म में अपनी बहन के साथ बैठा हुआ था। कुछ देर बात दोनो भाई बहन बगल में कुछ दिन पूर्व ही नव निर्मित तलाब के पास पैर हाथ धोने पहुंच गए। बहन पहले पैर हाथ धोकर बाहर निकली ठीक उसके बाद उसका भाई पैर धोने पहुंचा। आदर्श का पैर फिसला और तलाब में जा डूबा। भाई को पानी में डूबते देख बहन रोने लगी और हो हल्ला करने लगी हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया। गहरा पानी होने की वजह से बच्चा बहुत देर तल पानी मे डूबा रहा। इधर आनन फानन में आदर्श को अनुमंडलीय अस्पताल बरही ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर गाँव सहित परिवार वालो में शोका की लहर दौड़ पड़ा। आदर्श सिंह सनराइजेज पब्लिक स्कूल रमजीता में पढ़ता था। प्राचार्य बिनोद पांडेय ने बताया कि आदर्श और उसकी बहन आज विद्यालय नही आए थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment