तिसरी : ट्रांसफार्मर लगने से बेगचुरो ग्रामवासियों में खुशी, बाबूलाल मरांडी को दिया धन्यवाद
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड अंतर्गत खरखरी पंचायत के बेंगचुरो गांव में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रयास से 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। पंसस माला सिन्हा ने श्री मरांडी से गांव में ट्रांसफार्मर जलने से लोग अंधेरे में रहने की शिकायत की थी। नया ट्रांसफार्मर दिलाने की गुहार लगाया गया था। बता दे की बेंगचुरो गांव में एक माह पूर्व पच्चीस केवी का ट्रांसफार्मर जलने से लोग अंधेरे में रह रहे थे।ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन के लोड के अनुसार एक सौ केवी ट्रांसफार्मर की मांग बिजली विभाग से की थी। ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नही होने से गांव में बिजली नही जल रही थी। दो दिन में गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने में भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य अजय रंजन भैया, जिला महिला महामंत्री उषा कुमारी, जिला कार्य समिति सदस्य रामचंद्र ठाकुर ,पीए मिथलेश झा को ग्रामीणों ने आभार जताया।