ऐप पर पढ़ें

देवघर : सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचेंः-उपायुक्त...

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी है कि देवघर जिला...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचेंः-उपायुक्त...
देवघर : सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचेंः-उपायुक्त...
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी है कि देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आए दिन सड़क दुर्घटना का समाचार प्राप्त होता रहता है, जिसमें काफी जान-माल की क्षति होती दिख रही है। ऐसे में दुर्घटना की जाँच में कारण पाया गया कि वाहन चालक अत्यधिक गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेल एवं सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने, मद्य पदार्थों का सेवन करने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, ज्यादा सावरी लेकर वाहन चलाने एवं आगे चल रहे वाहनों को ओभरटेक करने के क्रम में दुर्घटनाएँ हुई हैं। इसके अलावे ऐसे में जिला प्रशासन आमजनों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाएँ, ताकि आप सभी अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सके। साथ ही यदि कोई दुर्घटना से पीड़ीत है तो नेक नागरिक का परिचय देते हुए तुरंत अस्पताल पहुँचाएँ, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। राज्य सरकार द्वारा नेक नागरिक को बिना किसी पुलिस केस का पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान भी है।

इसके अलावे देवघर जिला अन्तर्गत संभावित पथों व स्थलों पर ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिसके तहत देवघर-जसीडीह पथ अन्तर्गत बेलाबगान व डाबरग्राम, जसीडीह- चकाई पथ अन्तर्गत जसीडीह आर0ओ0बी0 एवं माणिकपुर पेट्रोल पम्प के आस-पास, अंधरीगादर के आस-पास, देवघर-सारवाँ पथ अन्तर्गत पाण्डेय दुकान के आस-पास व कर्णकोल मोड़, घोरपरास जंगल के पास एवं पुल के आस-पास, देवघर-दुमका पथ अन्तर्गत बांझी जंगल के आस-पास, देवघर-दुमका पथ/देवघर-गोड्डा पथ अन्तर्गत चौपा मोड़ के आस-पास, चकरमा गाँव के पास, जमुनियाँ जंगल के पास एवं बुढ़वाकुरा गाँव के समीप की सड़क पर विगत तीन वर्षों में 70 लोग दुर्घटनाग्रस्त एवं 59 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment