ऐप पर पढ़ें

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

तमिलनाडु में मंगलवार को दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में एक के बाद एक हुए...
WhatsApp Group Join Now
पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
चेन्नई : तमिलनाडु में मंगलवार को दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में एक के बाद एक हुए धमाकों में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है. अग्निशमन एवं बचाव विभाग के मुताबिक, पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ. हालांकि, यहां किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

कुछ देर बाद विरुधुनगर जिले के कम्मापट्टी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस से पहले हादसे में मरने वालों की संख्या पांच बताई गई थी.

इससे पहले 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु के अरियालुर पटाखा यूनिट में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं समेत 11 लोगों की जान चली गई थी. जिस फैक्ट्री और गोदाम में यह घटना हुई वह वेत्रियूर मदुरा विरागुलर गांव में स्थित है। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक राजेंद्र (65) और उनके दामाद अरुण कुमार (39) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि दिवाली के मद्देनजर, राजेंद्रन ने 30 और श्रमिकों को काम पर लगाया था जो पटाखों की मांग को पूरा करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment