पांडू में डालसा के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
पांडू (पलामू) : पांडू प्रखंड में झालसा के आदेशानुसार डालसा के अधीन पीएलभी श्रीकांत तिवारी एवं प्रधानाध्यापक अमरदीप केरकेट्टा के अध्यक्षता में बालिका विद्यालय के बच्चियो के द्वारा जागरूकता अभियान की रैली पांडू बाजार में निकल गई। बच्चों को आजकल घर में एवं घर से बाहर भी प्रताड़ित किया जा रहा है । बच्चों को प्रताड़ित करना कानूनन अपराध है । जागरूकता अभियान के तहत बच्चियों ने बैनर के साथ रैली निकाली एवं नारे भी लगाए बाल श्रम बंद करो ,बाल प्रताड़ना बंद करो ,बाल विवाह बंद करो, बेटा-बेटी एक समान ,बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करो इस मौके पर आदेश पाल अरविंद कुमार ,करण बाक्से, राजीव रंजन, विनय कुमार पाठक कमलकांत आर्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।