हजारीबाग : चौपारण पुलिस ने अभियान चलाकर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय पुलिस ने देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा. उक्त जानकारी बरही डीएसपी नजीर अख्तर ने शुक्रवार को चौपारण थाना परिसर में प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में बताया गया कि बरही डीएसपी नजीर अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चौपारण-इटखोरी मार्ग पर बिगहा के जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिगहा जंगल में पांच-सात अपराधी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. तीनों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ चाकू समेत अपराध में शामिल अन्य सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार दांगी, पिता बैजनाथ दांगी ग्राम दादपुर, कुन्दन रजक पिता राजू रजक ग्राम दादपुर एवं रामसेवक कुमार पिता अर्जुन दांगी ग्राम वृन्दावन थाना चौपारण का नाम शामिल है.