ऐप पर पढ़ें

देवघर : स्वच्छता ईश्वरीय गुण का प्रतीक-सुनील खबाड़े

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : स्वच्छता ईश्वरीय गुण का प्रतीक-सुनील खबाड़े
देवघर : स्वच्छता ईश्वरीय गुण का प्रतीक-सुनील खबाड़े
देवघर :स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मलहरा पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में समाज सेवी सुनील खबाड़े और मुखिया प्रतिनिधि सह सहायक शिक्षक शुशील महथा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह उपस्थित थे।उपस्थित लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाकर लोगों को संदेश देते हुए उन्हें भी स्वच्छ रहने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।मौके पर समाज सेवी सुनील खबाड़े ने कहा कि स्वच्छता हमें न सिर्फ़ तरह तरह की बीमारियों से बचाता अपितु स्वच्छ स्थान में ईश्वर का बास होता है।साफ सफाई के लिए कोई विशेष दिन नहीं यह लोगों को हर दिन अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए।इस दौरान मौके पर शिक्षक विश्वनाथ मंडल,दीपक दुबे,संजय चौरसिया,कांशी कुमारी,नीलम देवी,गीता देवी,निशांत महथा,मनोज पांडे,अजित पांडे,पिन्टू यादव,ब्रम्हदेव राऊत, भालू राऊत,दिलीप मंडल,कामदेव मंडल,श्याम मंडल,कार्तिक मंडल,फेकन महथा,रोहित पांडे सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment